Monday, February 15, 2010

शिवी और शहंशाह





एक शहंशाह ने बनवा के हसीं ताजमहल
खूब सुनी थीं ये लाइनें
बीते साल की आखिरी तारीख
यानी 31 दिसंबर को
हम आगरा में थे...
शिवी* ने ताजमहल देखा
और कुछ तो वो याद कर सकती नहीं
किसने बनवाया, क्यूं बनवाया
किसके लिए बनवाया
ये सब वो जानकर करेगी भी क्या...
हां पर, ताज का गुंबद उसके दिमाग में बैठ गया
उसके बाद गुंबद वाली हर इमारत
शिवी के लिए ताजमहल है...ताजमहल
पिछले कोई दो महीने में
कुछ दो-तीन दर्जन ताजमहल
तो सिर्फ दिल्ली में दिखा चुकी है मुझे
बड़ी होगी तो बताउंगा उसे कि
ताजमहल सिर्फ एक है
आगरा में...
लेकिन तब तक
शहंशाह का गुमान टूटता है, तो टूटता रहे....

(शिवी मेरी बेटी का नाम है, जिसकी उम्र दो साल और चार महीने है)