तो लीजिए साहब, हम भी एक प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं, घूमना-फिरना-इनाम वगैरह का लालच तो है ही, एक और बात दिमाग में आई है, इसे वोट बटोरने का हथकंडा कत्तई ना समझे...शायद आपको याद भी होगा कि इसी ब्ल़ॉग में कुछ महीनों पहले मैने अपनी चीन की एक रिपोर्ट पोस्ट की थी...रिपोर्ट कहूं या रिपोर्ताज- चलिए जो आप ठीक समझे...शारीरिक चुनौतियों का सामना कर रहे बच्चों पर थी वो रिपोर्ट- अब मौका है कि उन बच्चों के काम को, उनकी हिम्मत को लोगों तक पहुंचाया जाए- इस प्रतियोगिता में जीत इस मकसद को पूरा करने में मदद कर सकती है.तो आप अगर उचित समझें तो इस लिंक को क्लिक करिए, वोट डालिए और उसके बाद आपके ई-मेल में एक लिंक आएगा, उसे क्लिक करके वोट को कन्फर्म कीजिए,
http://www.greatdrivingchallenge.com/application/Shivendra/
Mohalla Live
10 years ago